अगर आप इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में जानना चाहते हैं? तो आपने सही Blog को अपने Instagram Par 10K Followers Kaise Badhaye के लिए चुना हैं। इस Blog की मदद से आप 1 दिन में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के बारे में आसानी से समझ सके हैं। जो की हर Instagram यूजर का एक सपना होता हैं। तो बिना किसी देरी के इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए Free Me तरीकों पर नज़र डालते हैं।
हम आपको इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के लिए दो तरीक़े बताने वाले है जिसमे एक तरीके में आप Organic यानी मेहनत करके अपने Instagram Par 10K Followers आसानी से बढ़ा सकते हैं। और दूसरा तरीका पैसों वाला है, जिसमे आप एक ही Click में अपने इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स ख़रीद सकते हैं। इसलिए अगर आप बिना मेहनत के 100% Genuine इंस्टाग्राम Followers बढ़ाना चाहते है, तो नीचे दिए गए Netsviral साइट के Packages को अपनी Instagram प्रोफाइल में आसानी से ख़रीद सकते हैं।
इसके साथ साथ हम आपको 2025 में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में In Hindi के Organic तरह के Best तरीके इस Blog के ज़रिये से बताने वाले हैं। जिन्हे आप अपने Instagram प्रोफाइल में Follow करने के बाद इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स आसानी से प्राप्त करने में कामयाब हो सकते हैं। लेकिन इसमें आपको बहुत मेहनत और कई सालो तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है, इसलिए आप शुरुआत में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के लिए Netsviral साइट से भी Followers खरीद सकते हैं।
Instagram पर 10K Followers बढ़ाने के लिए Packages को “Buy Now” करें:
नीचे दिए गए Packages में से आप 100 फोल्लोवेर्स से लेकर 10K फोल्लोवेर्स को आसानी से ख़रीद सकते हैं। जिसमे इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स की कीमत सिर्फ ₹4,500 हैं, जो की आप आसानी से Afford भी कर सकते हैं। आपको बस अपनी Instagram प्रोफाइल का Username देना होता है, और उसके बाद फोल्लोवेर्स की कीमत का भुगतान करना होता हैं। फिर हमारी टीम आपके Instagram प्रोफाइल की जांच करके Followers भेजना शुरू कर देते हैं।
100 Instagram Followers
250 Instagram Followers
500 Instagram Followers
1,000 Instagram Followers
1,500 Instagram Followers
2,500 Instagram Followers
5,000 Instagram Followers
10,000 Instagram Followers
-
बस आप जिस Follower Package को लेना चाहते है, उसके “Buy Now” पर Click करें।
-
अपने Instagram Username को दिए गए Box में डाले और “ADD TO CART” पर Click करें।
-
फिर Name, Phone और Email Address को भरकर “PROCEED TO PAYMENT” पर Click करें।
-
उसके बाद आप अपने Payment Methods का इस्तेमाल करके भुगतान करना हैं।
Note: भुगतान करने के कुछ Minute बाद हमारी Team आपकी Instagram Profile की जाँच करेंगी। उसके बाद आपके Profile में Followers की संख्या को Deliver कर दिया जाएगा। ध्यान रहे की हम बिना Payment के आपको कभी भी Followers डिलीवर नहीं करते हैं।
2025 में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में In Hindi (Organic तरीक़े):
-
Instagram प्रोफाइल को Optimize करें।
-
Personal Account को Professional में Change करें।
-
अपने Instagram अकाउंट को Public रखें।
-
Regular कंटेंट Post करें।
-
Regular Story अपलोड करना ना भूलें।
-
Post में लोगो को @Tag करें।
-
रोज़ाना Post अपलोड करें।
-
Instagram Reels बनायें।
-
Instagram Stories का भी इस्तेमाल करें।
-
अपने Followers को हमेशा ख़ुश रखें।
1. Instagram प्रोफाइल को Optimize करें।
यदि आप इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में प्राप्त करना चाहते है, तो हमें इसमें सबसे पहले तरीके पर ध्यान देना होगा। जिसमे आपको और सभी काम से पहले Instagram प्रोफाइल को Optimize करना होता है, यह आपके इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में के लिए बहुत ज़रूरी हैं। क्युकी अगर आपकी Instagram प्रोफाइल से यूजर और Audience खुश नहीं है, तो वो कभी भी आपको Follow करना शुरू नहीं करेंगी। इसलिए हमें चाहिए की और सभी कामो से पहले हम अपनी Instagram प्रोफाइल को अच्छी तरह से Optimize करके उसको और ज़यादा आकर्षक बनायें।
-
Instagram यूजरनाम Search करने में आसान होना चाहिए।
-
अपने इंस्टाग्राम Bio को Catchy बनायें।
-
High-Quality प्रोफाइल Picture का इस्तेमाल करें।
-
आकर्षक Post को अपलोड करें।
-
सही समय पर Post करते रहें।
-
अपने Instagram Followers के साथ जुड़े रहें।
-
Profile Feed में एक Theme के साथ Post बनायें।
-
अपनी बेहतरीन Stories को Highlights में अच्छी तरह से Manage करें।
इन सब तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। और इसके साथ ही आपकी Instagram Profile को Optimize करने से कोई नहीं रोक सकता हैं। हमें ध्यान रखना है की इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के लिए हमें और तरीको को बाद में Follow करना है सबसे पहले इस तरीके को अपने Profile में Follow करना हैं।
2. Personal Account को Professional में Change करें।
2025 में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में In Hindi के लिए सबसे पहले अपने IG Account को Professional Account में Change करना होता हैं। जो की हमारे Instagram Par 10K Followers Badhane में अधिक मदद कर सकता हैं। जब आप इंस्टाग्राम खाता बनाते है तो वो Personal Account बनता है, हमें उसको Professional Account में Change करने के लिए कुछ Settings करनी होती हैं।
Personal Account को Professional में Change और Switch करने के लिए दिए गए Steps को Follow करें:
Step 1 – Instagram प्रोफाइल को Open करे और ऊपर-दाएँ कोने में Three Lines पर Click करें।
Step 2 – उसके बाद Account Type And Tools पर Click करें।
Step 3 – बस आपको उसमे Switch to Professional Account में Click करना हैं।
Step 4 –इसमें दो Option आते है – (Creator) और (Business) आप जिसपर काम करना चाहते है उसपर Simply क्लिक करें। आप का Professional Account बनकर तैयार है जाएगा।
Professional में Change और Switch करने के फ़ौरन बाद आपको Instagram Ads, Instagram Insights जैसे एहम Tools इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
3. अपने Instagram अकाउंट को Public रखें।
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में हासिल करना इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको सभी चीज़ो का अपने Instagram अकाउंट में ध्यान रखने की आवश्यकता हैं। क्युकी बहुत से यूजर अपने इंस्टाग्राम Account को Private रखते है, जो की एक Creator और Influencer बनाने के लिए सही नहीं हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में चाहिए तो आपको हमेशा अपने Instagram Account को Public रखना होगा। ताकि Audience आपकी Profile को आसानी से Explore कर सके, तभी तो आपके Instagram Followers Increase होते हैं।
अपने IG Account को Public करने के लिए Steps को Follow करें:
Step 1 – Instagram प्रोफाइल को Open करे और ऊपर-दाएँ कोने में Three Lines पर Click करें।
Step 2 – उसके बाद Account Privacy पर जायें।
Step 3 – बस Private Account अगर Enable हो तो उसको Disable कर दें। अब आपका Account पूरी तरह से Public हो गया हैं।
अगर आप खूब अपने Instagram प्रोफाइल पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने की मेहनत कर रहे है, लेकिन आपने अपने इंस्टाग्राम Account को Private किया हुआ हैं। तो आप चाहें कितनी ही मेहनत कर ले आपके Instagram अकाउंट कभी भी Grow नहीं हो सकता है, इसलिए हमें Organic तरीको का इस्तेमाल करने से पहले Check करना होता है की कही हमारा Account “Private” तो नहीं हैं। जल्दी से उसको Public करें। फिर काम करना शुरू करें।
4. Regular कंटेंट Post करें।
अब आपको इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में प्राप्त करने की शुरुआत करनी हैं। और अपने Instagram Account पर Content बनाने पर अधिक ध्यान देना होता है, फिर उसे आपको अपने Account पर Regular Post करने की एक Strategy भी बनानी होती हैं। ताकि Instagram Audience आपके Content पोस्ट के साथ जुड़ने लगे, जिसके बाद आपके Followers में भी वृद्धि देखने को मिलती हैं। हमें एक Niche के हिसाब से अपने Content को बनाना होता है और अपने Account पर उसको Publish करना होग़ा।
Regular कंटेंट Post में आपको सिर्फ एक दिन में कम से कम 2 पोस्ट Upload करना हैं इससे कम तो बिलकुल नहीं। आप चाहे तो इसमें एक Reel को भी शामिल कर सकते हैं। क्युकी बिना Instagram Post के आपकी Profile एक Dead Body की तरह है जिसमे जान नहीं होती हैं। इसलिए हमें इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए In Hindi को जानने के लिए Regular Content में कुछ न कुछ Post करने की आवश्यकता हैं। ताकि ऐसा लगे की आप Daily अपने Instagram Account पर Active रहते है, इससे आपको Instagram Growth एक दम से Boost देखने को मिलेगा।
5. Regular Story अपलोड करना ना भूलें।
Instagram पोस्ट और रील Upload करने के लिए अलावा एक चीज़ हमेशा आपके दिमाग में रेहनी चाहिए। वो है Regular Story को अपलोड करना। यह हमारे इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में के लिए बहुत ज़रूरी चीज़ हैं। जिसे हमें नज़र अंदाज़ कर देते है, हमें अपनी मौजूदा Instagram Audience को Engage रखने के लिए Regular Story को लगाना होगा। इसमें आप कुछ भी चीज़ शामिल कर सकते है, और इसमें ज़्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती हैं। आप एक ही झटके में Instagram Stories को Profile पर लगा सकते है, जो 24 घंटे बाद Remove हो जाती हैं। इसलिए आपको चाहिए की आप Regular Story अपलोड करना ना भूलें।
Instagram Stories में आप अपने Followers को अपनी तरफ और आकर्षित करने के लिए Poll लगा सकते है, कुछ Interesting Question पूछ सकते है या और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। ऐसा करने से भी आपके इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ना शुरू हो जाते है, और आपके Instagram की Growth भी बढ़ने लगती हैं।
6. Post में लोगो को @Tag करें।
अगर आप Instagram Par 10K Followers Kaise Badhaye को सही से समझना चाहते है, तो हमें इस तरीके को भी फॉलो करना होगा। जिसमे हमें अपनी Instagram Post सिर्फ अपने आपको @Tag करने के अलावा अन्य यूजर और लोगो को @Tag करना चाहिए, ऐसा करके आप आसानी से अधिक इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स बढ़ाने में कामयाब हो जाते हैं।
आपको बस उन्ही Instagram Post में लोगो को @Tag करना होगा, जिसमे आपने किसी को Mention या किसी के बारे में आपने Content बनाया हों। फिर ऐसे Post पर लोगो को @Tag करना चाहिए। जिसके बाद Instagram Par 10K Followers Kaise Badhaye के लिए आपको ज़यादा मेहनत करने की आवश्यकता है। बस आप इस तरीका का इस्तेमाल करके अधिक संख्या में फोल्लोवेर्स बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं।
7. रोज़ाना Post अपलोड करें।
यदि आप इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए में आगे निकलना चाहते है, तो आपको सबसे पहले एक एहम Strategy बनानी होगी। जिसमे आपको रोज़ाना अपने खाते पर Post अपलोड करना होता है, जिसके बाद यक़ीनन आपके खाते में इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ना शुरू हो जाते हैं। और आपको अपने Instagram Profile में इसका फायदा देखने को मिलने लगेगा, रोज़ाना Post अपलोड में आप कुछ ना कुछ अपलोड करना होता हैं। जिससे आपकी Audience को लगे की आप हमेशा अपने खाते पर Active रहते हैं।
ऐसा करने से Instagram Algorithm खुद आपकी Profile और आपकी Post को Boost करना शुरू कर देता हैं। और आपके फोल्लोवेर्स लाइक्स और व्यूज अधिक संख्या में Increase होना शुरू हो जाते है, इसलिए हमें इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में आसानी से कामयब हो जायेंगे।
8. Instagram Reels बनायें।
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में In Hindi जानने के लिए आपको बस पढ़ते रहना हैं। हलाकि Instagram Reel फीचर हमारे खाते की Growth के लिए बेहतरीन फीचर बन सकता है, जिसमे आप अधिक संख्या में Followers और Likes को भी Gain कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको अपने Instagram Profile में Reels बनाने का बहुत फायदा देखने को मिलेगा। आपको बस Regular Reels को अपलोड करना होता है, और फिर आपके साथ नयी Audience जुड़ना शुरू कर देती हैं।
Instagram Reel में आप Instant Growth पाने के लिए इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में In Hindi का तरीका इस्तेमाल करना होगा। जिसमे आपको Trending Topics पर कुछ बेहतरीन Reels को Create करना होता है, और फिर उनको अपने Instagram खाते में अपलोड करना होता हैं। जिसके बाद आपको इसका अधिक फायदा और परिणाम देखने को मिलने लगता हैं। शुरुआत में आपको Instagram Reels को कम समय की बनानी होती है, ताकि Audience उसके साथ अधिक संख्या में Engage रहें।
9. Instagram Stories का भी इस्तेमाल करें।
इंस्टाग्राम स्टोरीज एक ऐसा Feature है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मौजूदा Followers के साथ Engage रखने का अवसर मिल सकता हैं। यह आपके Followers को यह बताता है की आप कितना अपनी Profile पर Active रहते है, और Instagram Par 10K Followers Kaise Badhaye के लिए हमें रेगुलर कुछ न कुछ अपनी Story पर लगाना होता हैं। आप चाहे तो अपनी नयी Post को Promote करने के लिए Instagram Stories का इस्तेमाल करते हैं।
Instagram Stories के अंदर आपको बहुत कुछ करने को मिल जाता है, जैसे आप अपने Followers के साथ कोई भी Content शेयर कर सकते है और आप उनसे कुछ भी Question स्टोरी की मदद से पूछ सकते है या आप उनसे अपने Content के बारे में भी Poll का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करके आप आसानी से इंस्टाग्राम पर अधिक फोल्लोवेर्स बढ़ाने में कामयाब हो जाते हैं। और आपको इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में In Hindi की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
10. अपने Followers को हमेशा ख़ुश रखें।
हमें अपने Instagram Followers को हमेशा ख़ुश रखने की आवश्यकता होती है, क्युकी जब तक आप ये वजह नहीं दोगे की लोग आपको Follow क्यों करें। तब तक आपके खाते में Loyal Followers नहीं आएंगे, इसलिए हमेशा हमें अपने Instagram Followers को अहमियत देने की आवश्यकता हैं। जब कोई Post हम अपलोड करते है तो हमें उसपर आने वाले Comments का तुरंत Reply कर देना चाहिए। ऐसा करने से Followers की नज़रो में आपके लिए एक Value बनने लगती हैं, जिससे वो आपका साथ लम्बे समय तक निभाते हैं।