Youtube par CTR Kaise Badhaye
क्या आपको पता है की की यूट्यूब पर  CTR kaise badhaye क्योंकि, क्रिएटर इस बात से बहुत ज़्यादा परेशान रहता है की वो रोज़ Quality वीडियोस डाल रहे है लेकिन Views नहीं आ रहे है।  ऐसा तब होता है जब आपकी वीडियोस पर CTR ( Click Through Rate ) बहुत कम हो जाता है,  क्योकि, User उस वक़्त वीडियोस पर क्लिक नहीं कर रहे होते है। जब चैनल पर व्यूज बिक्लुल Zero हो जाते है या बहुत कम आ रहे होते  है तो यूट्यूब आपके चैनल पर Focus करना बंद कर देता है। चैनल की दर्शयता खतम होने से पहले आपको जानने की ज़रूरत है की CTR Kaise Badhaya jaye।

 

इस आर्टिकल में आपको डेप्थ में बताया जायेगा की अगर आपके Youtube पर Views नहीं आ रहे है तो आपको क्या करना चाहिए। सभी टिप्स जो में बताऊंगा वो पहले से ही इस्तेमाल किया जा चुके है और इनका Result  बहुत  अच्छा आया है।  इसको पढ़ने के बाद आप ये जान जाएंगे की CTR kya hota hai और इसे kaise badhaya jaaye और इसके साथ आपको कुछ टिप्स भी बताऊंगा जिससे आप CTR भी बढ़ा सकेंगे।

 

इसे भी पढ़े …   Youtube Naye Channel Ko Kab Promote Karta Hai 2025: जानिए Algorithm का Secret

CTR kya hai 

 

यूट्यूब पर CTR का मतलब होता है की आपकी Videos को देखने के लिए कितने लोग उस पर क्लिक कर रहे है। हालाँकि, ऐसा नहीं है की Youtube पर सभी लोग वीडियो पर Click करते है कई ऐसे उसेर्स भी होते है  जो अच्छा थंबनेल और टाइटल देखकर भी उस पर क्लिक नहीं करते है।  लेकिन हो users आपकी वीडियोस पर क्लिक करते है उनका Ratio ही CTR ( Click through rate ) होता है।

 

यूट्यूब CTR Kaise Check kare और इसका Formula kya hai. 

 

जब भी आपकी वीडियो पर यूजर क्लिक करता है उसी वक़्त से आपका CTR रिकॉर्ड होने लगता है, CTR Check करने का फार्मूला बहुत आसान है अगर आपकी वीडियो पर 1000 इम्प्रैशन आये और उस पर 100 लोग क्लिक करते है तो (100/1000) × 100 = 10% हुआ।

 

एवरेज CTR kya hota hai YouTube par?

 

यूट्यूब ने तीन कैटोगरी में CTR रेट को बांटा हुआ है जिससे पता चल जाए की आपके चैनल पर जो CTR आ रहा है वो अच्छा है या उसे इम्प्रूव करना चाहिए।  यूट्यूब का एवरेज CTR 4% से 10% के बीच होता है, और जब ये परसेंटेज 5% से ज़्यादा होता है तो इसे यूट्यूब अच्छा मानता है और 10% को बहुत अच्छा, और इसके Viral होने के चान्सेस काफी ज़्यादा होते है।  लेकिन जब परसेंटेज 3% या उससे नीचे हो तो आपको थंबनेल और टाइटल में सुधार करने की ज़रुरत हो।

 

Youtube CTR Kaise Badhaye |  CTR बढ़ाने का तरीका 

 

अगर आप यूट्यूब पर CTR बढ़ाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए 5 तरीको ज़रूर इस्तेमाल करे, आइये जानते है।

 

1. आकर्षक थंबनेल बनाएं

 

यूट्यूब CTR kaise badhaye: क्योंकि, यूट्यूब पर सबसे पहले आपकी video का थंबनेल ही दिखाई देता है  अगर थंबनेल अच्छा होता है तो उस पर लोग बार बार क्लिक करते है।  थंबनेल की वजह से लोग आपकी वीडियो की दूसरी चीज़ो पर भी ध्यान देते है जैसे आपका टाइटल और description, वीडियोस पर अच्छा थंबनेल क्लिक CTR बढ़ने के चान्सेस भी सबसे ज़्यादा बढ़ाता है।

 

  • थंबनेल के Bold को बोल्ड करे और कलर  को high contrast में रखे
  • Real expressions दिखाए या एक्शन शॉट्स का इस्तेमाल करे इससे आपकी वीडियोस का CTR बढ़ेगा।
  • थंबनेल जब तैयार हो जाए तो लगतार Branding के लिए चैनल के लोगो का इस्तेमाल अपने थंबनेल में करे।
  • थंबनेल बनाने के लिए आप ऑनलाइन टूल्स इस्तेमाल कर सकते है गूगल पर Canva, Photoshop, TubeBuddy अवेलेबल है

 

2. ध्यान खींचने वाले Titles Likhe

 

यूट्यूब CTR kaise badhaye: वीडियो का CTR बढ़ाने के लिए Thumbnail ज़रूरी है लेकिन इसके साथ टाइटल CTR 2x कर सकता है इसलिए, आप ऐसे टाइटल्स लिखे जो users की Curiosity बढाए।   हालाँकि, Clickbait थंबनेल यूजर को धोका देना जैसा है और यूट्यूब आपकी रैंकिंग को ड्राप कर सकता है, ऐसे टाइटल्स यूट्यूब पसंद नहीं करता है।

 

  • टाइटल में Keywords का इस्तेमाल करे इससे टाइटल्र् सर्च बार में आये और यूट्यूब वीडियो को दुसरे यूजर को Recommend करे।
  • क्वेश्चन वाले टाइटल का इस्तेमाल करे जिससे Curiosity बिल्ड हो पाए और वीडियोस पर CTR बढे।
  • टाइटल्स में नंबर्स इस्तेमाल करे और बेनिफिट्स वाले टाइटल्स बनाये।
  • क्लिक्क्बैत टाइटल्स Avoid करे और Relevancy पर ज़्यादा ध्यान दे

 

3. Relevant वीडियो सामग्री बनाएं

 

यूट्यूब CTR kaise badhaye: यूट्यूब ऐसी वीडियोस ज़्यादा पसंद करता है जो अपने Thumbnail और Titles से Relevant होती है इस तरीके के वीडियोस को ज़्यादा पुश मिला है।  यूट्यूब पर ऐसे वीडियोस पर ज़्यादा व्यूज है  जो अपने थंबनेल से रिलेटेड है इसलियए CTR परसेंटेज बढ़ाने के लिए Query से मैच खाते हुए कंटेंट बनाये।

 

  • थंबनेल और टाइटल में जो वादे किये है उसे वीडियो में पूरा करे, अगर  यूट्यूब CTR kaise badhaye टाइटल है तो इसका वीडियोस में जवाब दे।
  • रिलेटेड वीडियोस बनाये क्योंकि, इससे CTR और वाच टाइम भी बढ़ता है क्योंकि, यूजर ऐसे वीडियोस पर ज़्यादा देर रुकता है।
  • यूजर को retain करे क्योंकि, ये indirectly CTR बेस्ट करने को सपोर्ट करता है .

 

इसे भी पढ़े …  ( Top 3 ) YouTube Par Subscriber Badhane Wala Website – पूरी जानकारी के साथ!

4. दर्शकों के व्यवहार का Analyz करें

 

यूट्यूब CTR kaise badhaye: वीडियोस को अपलोड करने के बाद आप ऑडियंस के Behavior को ट्रैक करे, इसे पता चलेगा की कोनसी वीडियोस आपके दर्शको के बीच सबसे अच्छा परफॉर्म कर  रही है।

 

  • ऑडियंस के Behavior को जानने के लिए आप यूट्यूब एनालिटिक्स पर CTR चेक करे।
  • मोबाइल और डेस्कटॉप के According थंबनेल को ऑप्टिमाइज़ करे, इससे CTR बढ़ेगा।
  • देखे की कोनसी वीडियोस पर (Click through rate)  ज़्यादा आ रहे है और इसकी वजह क्या है।

 

5. वीडियो का Strategically प्रचार करें

 

यूट्यूब CTR kaise badhaye: यूट्यूब उन Videos को पुश करता है जिन पर पहले 24 घंटो में ज़्यादा CTR जनरते होता है क्योंकि, algorithm को signal जाता है की आपकी वीडियो Valuable है और यूजर इसे ज़्यादा पसंद कर रहे है।  इसलिए आपको वीडियोस अपलोड करने के पहले कुछ घंटो में इसे दुसरे Platforms पर Promote करे।

 

  • वीडियोस प्रमोट करने के लिए आप Instagram, Telegram, WhatsApp groups का इस्तेमाल करे।
  • कस्टम URL, और Short teaser clip सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करे।
  • अपने friends और Relatives के साथ अपनी बनाई upload की गयी वीडियोस के बारे में बताये, जिससे की CTR रेश्यो बढे।

 

Conclusion: CTR kaise badhaye

 

यूट्यूब पर CTR kaise badhaye ये सवाल ये उन क्रिएटर्स के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट है जो नए है या Videos पर लगतार CTR कम होता देख रहे है।  CTR  बढ़ाने पर यूट्यूब के अच्छे Thumbnail और Title सबसे Crucial माने जाते है क्योकि, सबसे ज़्यादा व्यूज थंबनेल और टाइटल से आते है अगर आपने इसे आकर्षक बनाया हो।  यूट्यूब पर Relevancey काफी ज़्यादा Matter करती है इसलिए अगर आप चाहते है की यूट्यूब पर CTR badh jaaye तो आपको चाहिए आप इन सभी टिप्स को सही तरीके से apply करे .
0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Log in with your credentials

Forgot your details?