आज की Generation में लगभग हर चीज़ Digital हो चुकी है — चाहे वह लोकल Store हो या किसी Brand की मार्केटिंग। अब ज़्यादातर लोग अपने बिज़नेस के प्रचार-प्रसार के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि Offline मार्केटिंग में न तो बड़ी Audience तक पहुँचना आसान होता है और न ही ब्रांड की पहुंच ज़्यादा लोगों तक बन पाती है।

 

वहीं दूसरी ओर, Online Marketing में आपके पास एक विशाल Audience होती है जिसे आप अपने Target के अनुसार विभाजित कर सकते हैं। इससे आपके पास वही लोग पहुँचते हैं जो आपके Product या Service में रुचि रखते हैं, जिससे Results और बेहतर मिलता है।

 

हालाँकि आज के समय में Digital Marketing VS Social Media Marketing जैसी स्थिति बन गई है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए कौन-सा विकल्प बेहतर है और अब लोग इन दोनों में Comarison करने लगे है।

 

आज के इस लेख में मैं आपको In Hindi स्पष्ट रूप से बताऊंगा कि Digital Marketing और Social Media Marketing में क्या अंतर है और आपके लिए कौन-सा विकल्प सबसे प्रभावशाली रहेगा।

 

क्या आप Free में Instagram Par Like Kaise Badhaye 2025 सीखना चाहते है

 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

 

Digital Marketing का मतलब है कि आप किसी उत्पाद, ब्रांड या सेवा का ऑनलाइन प्रचार इंटरनेट के माध्यम से कर रहे हैं। चूँकि यह ऑनलाइन हो रहा है, इसलिए इसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। जैसे पुराने ज़माने में किसी भी उत्पाद के प्रचार के लिए Newspaper, T.V या Bका इस्तेमाल किया जाता था, वैसे ही अगर आज आप YouTube, Instagram, Facebook या ईमेल के ज़रिए मार्केटिंग कर रहे हैं, तो आप डिजिटल मार्केटिंग कर रहे हैं।

 

इसके मुख्या चैनल्स 

 

SEO (Search Engine Optimization)

 

SEO हम जब करते है जब  हमें अपनी वेबसाइट / ब्लॉग को गूगल पर आर्गेनिक तरीके से रैंक कराना होता है जिससे की कोई अगर हमारे टॉपिक से रिलेटेड कुछ सर्च करे गूगल पर तो हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पहली पोजीशन पर दिखे। 

 

SEM  (Search Engine Marketing)

 

जब आप गूगल पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को एड्स के माध्यम से गूगल सबसे ऊपर दिखाते है तो उस तरीके को हम  (Search Engine Marketing) कहते है।

 

Email Marketing

 

Email Marketing जब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने या कोई informtaion शेयर करने के लिए एमिल भेजती है तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है।

 

Content Marketing

 

कंटेंट मार्केटिंग जब आप users को अपनी सर्विस खरीदने को इंसीसीत करने के लिए useful इंट्रेस्टिंग और इन्फ़ोर्मतिओं केतनत videos, posts,  लिखते है।

 

Affiliate Marketing

 

जब आप किसी वेबसाइट Example, Amazon या Flipkart के Products को प्रमोट करते है और जब कोई यूजर आपकी लिंक के ज़रिये प्रोडक्ट्स Buy करता तो आपको Comission मिलता है।

 

Mobile Marketing

 

Mobile Marketing की एक ऐसी तकनीक है जिसमे आप मोबाइल के ज़रिये से लोगो को SMS करते है और ऑफर, विज्ञापन पोहोचाते है।

 

इसका उद्देश्य:

इंटरनेट पर आपके ब्रांड की विस्बिलिटी बढ़ाना जिससे ऑनलाइन भी आपको बड़ी ऑडियंस मिल पाए और यूजर आपके प्रोडक्ट्स को बिना हिचकिचाहट के खरीद पाए।

 

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?

 

Digital Marketing vs Social Media Marketing में सोशल मीडिया मार्केटिंग का क्या रोल है यह वह Process है जिसमें Social Media platforms का उपयोग कर Website पर ट्रैफ़िक लाया जाता है, Leads उत्पन्न की जाती हैं, और Products व Service को प्रभावी रूप से बढ़ावा दिया जाता है। इसके प्रमुख प्लेटफ़ॉर्म हैं Instagram, Facebook, X (Twitter), LinkedIn और YouTube। इन्हीं माध्यमों से सोशल मीडिया मार्केटिंग की शुरुआत की जाती है।

 

शुरुआत में मुख्य फोकस कुछ अहम मैट्रिक्स पर होता है, जैसे:

 

  • Engagement (सक्रिय सहभागिता)
  • Brand Interaction (ब्रांड से जुड़ाव)
  • Reach (पहुँच)

 

इनका Aim होता है सोशल मीडिया पर ऐसा Environment बनाना, जिसमें फॉलोवर्स न केवल ब्रांड से बल्कि एक-दूसरे से भी आसानी से जुड़ सकें। यही Interaction एक मजबूत Digital Community की नींव रखता है।

Digital Marketing vs Social Media Marketing In Hindi

 

 

कब कौन सा इस्तेमाल करें?

 

जब आप अपनी वेबसाइट को Google के पहले पेज पर रैंक करना चाहते हैं और अपनी Website पर ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक लाना चाहते हैं, तो आपको डिजिटल मार्केटिंग का चुनाव करना चाहिए, तब Digital marketing आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प बन जाता है। हालाँकि, अगर आपका Goal, branding, audience interaction, viral reach है तो Social media Marketing आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाता है, क्योंकि, यह आपके लिए Low Cost और तेज़ी रिजल्ट प्राप्त करने वाला प्रोसेस है।  लेकिन काफी Business ऐसे भी है जिनमे आपको बेस्ट Results प्राप्त करने के लिए Combine स्ट्रेट्जी को अपनाना सबसे Best होता है।

 

Social Media Marketing में Followers बढ़ाना क्यों ज़रूरी है?

 

Social media marketing के प्रोसेस को smoothly तरीके से रन करने के लिए सबसे ज़रूरी है की आपके पास “social proof” होना चाहिए और आपकी प्रोफाइल Credible और Professional  दिखनी चाहिए और इसके लिए आपके पास बड़ा Follower Base बेस होना बहुत ज़रूरी है।  अगर आपके पास सोशल प्रूफ नहीं है, तो Users आप पर भरोसा नहीं करेंगे, जिससे आप अपने Competitor की तुलना में पीछे रह सकते हैं। Social media पर भरोसे और प्रभावशाली उपस्थिति के बिना प्रभावी Marketing संभव नहीं।

 

Netsviral tip

 

Social Media Marketing में अपने आपको users के बीच अपने आपको Credible और Profassional दिखाना होता है जिससे Trust बढ़ पाए।  तो अगर इसके लिए आप Social Proof  प्रूफ बढ़ाना चाहते है तो हमारी सर्विस Buy Cheap and Real Instagram Followers India  की मदद से आप अपने फोल्लोवेर्स की संख्या को काफी बढ़ा सकते है, हम अफोर्डेबल प्राइस  में safe Indian Instagram Followers ऑफर करते है।  इससे इंस्टाग्राम पर आपकी विस्बिलिटी बढ़ेगी और यूजर आपको एक Popular अकाउंट की तरह Treat करेंगे, साथ ही साथ Algorithm भी आपको favor करता है और आपकी पोस्ट ज़्यादा लोगो तक पोहोचाता है।

 

क्या Social Media Marketing, Digital Marketing का हिस्सा है? 

 

हां, Social Media Marketing डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है क्योंकि Digital Marketing में Products, Service को इंटरनेट का उपयोग करके और डिजिटल तकनीकों का उपयोग करके प्रचारित किया जाता है जो सोशल मीडिया मार्केटिंग में भी समान है। डिजिटल मार्केटिंग दर्शकों से जुड़ने और ब्रांड जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर केंद्रित है।

 

Conclusion 

 

Digital Marketing vs Social Media Marketing की तुलना लंबे समय से चल रही है और दोनों ही रणनीतियाँ अपने-अपने Purpose के लिए सही हैं ऊपर In hindi आपको आसानी से बताया है। हालाँकि, इन दोनों में एक चुनना काफी कठिन है क्योंकि, दोनों ही काफी Effective Streatgies है। हालाँकि, आपको Goal और Target को सामने रखते हुए आप आप इन दोनों में से किसी को भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे, अगर आपका बिज़नेस Website पर है और आप इस पैर SEO करके गूगल पर Rank करना चाहते है तो Digital marketing  सबसे अच्छी है।  लेकिन अगर आप Conversion Rate, Engagement rate और Leads को बढ़ाना है तो सोशल मीडिया मार्केटिंग एक अच्छी स्ट्रेट्जी हो सकती है।
0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Log in with your credentials

Forgot your details?