क्या आपके Youtube वीडियोस पर भी एक भी व्यूज नहीं है? तो ये आर्टिकल यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए आपकी काफी मदद कर सकता है। इसको लिखने से पहले काफी रिसर्च की गयी है जिससे Users को Complete और Genuine इनफार्मेशन मिल सके। यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करना तो आसान नहीं है, हालाँकि इसको ग्रो करना काफी मुश्किल है। बहुत से लोग अक्सर यही सोचते हैं कि Youtube Channel Grow Kaise Kare, और इसी सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में Step-by-Step मिलेगा। क्योंकि हमारे पास सही स्ट्रेट्जी है तो अगर आप इसे फॉलो करते है तो अच्छे खासे व्यूज Earn कर पाएंगे। तो आइये जानते है Youtube par kaise safal ho!
अगर यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो ये भी पढ़े: YouTube Par Subscriber Badhane Wala Website
यूट्यूब पर सफल कैसे हो \ Zero Views Wala Youtube Channel Grow Kaise Kare Hindi
अगर आप Youtuber है और अभी तक आपकी Videos पर व्यूज नहीं आये है तो आप ये ज़रूर सोच रहे होंगे की आखिर कैसे Videos के व्यूज बढाए जाए। लेकिन आप अकेले नहीं है जिनको वीडियोस पर व्यूज नहीं मिलते है ऐसे कई है। कोई भी Youtuber पर अचानक से सफल नहीं होता है बल्कि, शुरुआत में 0 व्यूज और सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने में Struggle करना पता है।
चाहे, आप किसी भी YouTuber को देखले उसने शुरुआत में struggle किया होता है लेकिन hard work और Smart Stretgy के साथ वो बड़े बनते है। ऐसा नहीं है की आप इस मुकाम को नहीं पा सकते है। बल्कि, यहाँ आपको एक Upper hand मिला हुआ है क्योकि हम आपको वो सभी तरीके बताएंगे जिनको फॉलो करते हुए आप कम समय में यूट्यूब पर Successful हो सकते है।
यूट्यूब ग्रो करने में कितने दिन/Time लगता है
ऐसा कोई एक्सएक्ट टाइम नहीं है की आप यूट्यूब पर इतने दिन या इतने महीने में सक्सेस हासिल कर पाएंगे। हालाँकि, आपके पास पूरा Roadmap है की आपको आगे क्या करना है तो आपके लिए यूट्यूब पर काफी चीज़े आसान हो सकती है।
क्योंकि, अगर आपको यूट्यूब की कुछ शुरूआती\Basics चीज़ो का नहीं पता है। जैसे Thu,mmbnail बनाना, Title और Description लिखना या Videos को Boost करने के लिए सही Keywords को Naturally प्लेस करना, तो आपको यूट्यूब में कामयाबी हासिल में करने काफी वक़्त लग सकता है।
यूट्यूब पर काफी कम्पटीशन है इसलिए 2025 में आपको अपने कम्पटीटर्स से आगे रहने के लिए आपको पता होना चाहिए की YouTube Channel Kaise Grow Kare.
अगर आप जानना चाहते है की Apna Youtube Channel Kaise Grow Karen तो नीचे दिए सभी Points को जाने!
1. सही Niche\Category सेलेक्ट करे
यूट्यूब चैनल क्रिएट करने से पहले आपको अपनी Niche को समझना होगा की किस Category पर आप काम करना चाहते है। क्योंकि, यूजर दूसरी वीडियोस को ग्रो होता देखकर उसी Category पर काम करना शुरू कर देता है। हालाँकि, इसे आपको अपनी नॉलेज और इंट्रेस्ट के हिसाब से Choose करना है।
चाहे वो कोई भी Category हो जैसे Technology, Comedy, News, Entertainment, Finance, Vlog Etc. ऐसा न हो की आप जिस niche पर वीडियोस क्रिएट कर रहे है उसके बारे न ही आपको नॉलेज हो न ही कोई इंट्रेस्ट, तो आप ऐसा लम्बे टाइम कर पाएंगे और नहीं वो वीडियोस knowledgeable होंगी।
नोट- अगर आपकी Niche गेमिंग से रिलेटेड है तो उन्ही वीडियोस Consistency के साथ Upload करे। ऐसा न हो की आप Youtube Channel को जल्दी ग्रो करने के लिए कभी Gaming की वीडियोस और कभी Comady या tech की वीडियोस अपलोड कर रहे है। इससे आपका चैनल कभी ग्रो नहीं करेगा बल्कि, यूट्यूब वीडियोस को Depromote करना शुरू कर देगा। इसलिए, आप अपनी Category से रिलेटेड Content अपलोड करे और Hardwork करते रहे ।
2. क्वालिटी कंटेंट
यूट्यूब पर सभी यूजर इन्फोर्मटिवे और क्वालिटी कंटेंट ढूँढ़ते है, अगर आपकी वीडियो हाई क्वालिटी में है तो इससे व्यूज आने के चान्सेस काफी ज़्यादा बढ़ जाते है। हालाँकि, वहीं अगर आपके कंटेंट में दम नहीं है तो अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा और न हीं उस पर ज़्यादा व्यूज आएंगे।
शुरुआत में हो सकता है की आपकी क्वालिटी वीडियो पर भी व्यूज न आये लेकिन आप वीडियोस हाई क्वालिटी की बनाते है। तो यूट्यूब, वीडियोस को खुद प्रमोट करेगा और आप देखेंगे की आपके व्यूज, लाइक्स भर भर के आएंगे। आपको वीडियोस में लेटेस्ट इनफार्मेशन देनी है और वीडियो क्वालिटी को HD में रखना है।
3. हर यूट्यूब वीडियोस का SEO करना
अगर आप चाहते है की वीडियो अपलोड होते ही उस पर व्यूज और लाइक्स आना शुरू हो जाए तो SEO करना न भूले। इससे आप अपनी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पोहोचा पाओगे। यूट्यूब, वीडियो के SEO करने को खूब पसंद करता है और उसे काफी प्रमोट भी करता है।
आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना बल्कि वीडियो में टाइटल, डिस्क्रिप्शन, थंबनेल और कीवर्ड्स को नैचुरली तरीके से Place करना आना चाहिए। याद रखे की Videos में Tag का बहुत Important रोल है इसलिए इन्हे Target करना न भूले ।
Title (कीवर्ड का स्मार्ट तरीके से उपयोग करें)
आपको टाइटल को cacthy रखना है जिससे यूजर उसे पढ़े तो वीडियो पर क्लिक करने के लिए excited हो जाए। याद, रखे की अगर आप टाइटल को साधारण रखेंगे तो वीडियोस पर क्लिक कोई नहीं करेगा। कोई भी टाइटल बनाने से पहले आपको उससे रिलेटेड कीवर्ड ढूंढ़ने होते है। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए TubeBuddy या VidIQ जैसे टूल्स की मदद लीजिये।
डिस्क्रिप्शन
मेने खुद कई यूट्यूब वीडियोस पर देखा है की उसेर्स डिस्क्रिप्शन को महत्व नहीं देते है। बल्कि, टाइटल लिखकर वीडियो अपलोड कर देते है और डिस्क्रिप्शन का सेक्शन खाली रहता है। जैसे टाइटल वीडियो के लिए ज़रूरी है वैसे ही वीडियो को ग्रो करने के लिए डिस्क्रिप्शन भी काफी ज़रूरी है वरना वीडियो के रैंक करने में काफी दिक्कत आती है।
थंबनेल
जब भी हम यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखते है तो उसके thumbnail की वजह से ही उस पर click करते है। इसलिए आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन के साथ थंबनेल को भी eye cachy बनाना है। आकर्षित थंबनेल बनाने के लिए आप canva का इस्तेमाल कर सकते है जो Play Store पर आपको फ्री available मिलेगा।
टैग (Tags)
अपने यूट्यूब वीडियोस के डिस्क्रिप्शन सेक्शन में सबसे नीचे आपको टैग्स भी लगाने है क्योंकि, इससे से ही वीडियोस सरकाबले भी बनेगी। एक वीडियो में 10 से 12 टैग्स शामिल करना काफी है। जैसे आपका टॉपिक New Youtube Channel grow kaise kare है तो आपको इससे रिलेटेड टैग्स शामिल करने होंगे जैसे –
- Youtube channel ko grow kaise kare
- Youtube channel promote kaise kare
- Apne youtube channel ko kaise grow kare
- Channel ko grow kaise kare
- Youtube channel grow kaise kare free
- यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो करे / यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें?
- How to grow a youtube channel fast for beginners
4. पहले 10 सेकंड में दर्शकों को आकर्षित करें
अपने Video के पहले 10 सेकण्ड्स में दर्शको को आकर्षित करने की कोशिश करे। उनसे कोई रिलेटेड सवाल पूछे या उन्हें बताये की इस आगे वीडियो से उन्हें क्या मिलने वाला है। क्योंकि, अगर यूजर को लगा की की वीडियो उनके काम की नहीं है तो वो तुरंत दूसरी वीडियो पर चला जाएगा।
उसे बनाये रखने के लिए आप शुरू में आप कह सकते है की आप जानना चाहते है की New Youtube Channel grow kaise kare और उसे बताये इसका जवाब वीडियो में ही मिलेगा। इससे वो आपके साथ काफी टाइम तक बना रहेगा हालाँकि, ध्यान रखे की वीडियो में Quality शामिल होनी चाहिए।
5. Consistency के साथ वीडियोस अपलोड करे
Regular Videos अपलोड करे! चाहे आप हफ्ते में दो वीडियोस अपलोड कर रहे हो या महीने में 6, Consistency बनी रेहनी चाहिए। इससे यूजर का भरोसा बनता है और वो आपको Subscribe भी जभी करता है इससे यूट्यूब भी आपको Active Creator मानता है। जिससे आप जब अपना कंटेंट अपलोड करेंगे तो वो तेज़ी से Promote होगा।
6. YouTube शॉर्ट्स का Strategically उपयोग करें
आज के ज़माने में लोग Long Videos के बजाए Short वीडियोस देखना ज़्यादा पसंद करते है। ऐसा हो सकता है की आपकी लम्बी वीडियोस में K की संख्या में व्यूज आते हो लेकिन शॉर्ट्स वीडियोस में ये संख्या Millions में पोहोच जाती है। अगर आप चाहते है की वीडियो जल्दी से ग्रो हो, तो अपने मुख्य वीडियोस को अपलोड करने से पहले आप शार्ट वीडियोस में Summary शेयर करे। ताकि, दर्शक वीडियो Upload होने से पहले ही Intrested हो जाए। आप Shorts का इस्तेमाल सुझाव साझा करने या Trending सामग्री पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
7. अन्य Social Media प्लेटफ़ॉर्मस पर वीडियो Promote करें
वीडियो पर व्यूज न आना यानी, आपने चैनल अभी Create किया है या आप वीडियो को सोशल मीडिया Platforms पर प्रमोट नहीं करते है। क्योंकि Starting में New चैनल और कम Subscribers होने की वजह से कोई भी Videos पर क्लिक नहीं करता है। इसलिए, काफी यूटूबेर Demotivate हो जाते है हालाँकि, ऐसा आपको नहीं करना है क्योंकि ये Solution नहीं है।
इसलिए, आप जैसे ही चैनल पर वीडियो को अपलोड करते है तो उसका URL Copy करके सोशल मीडिया पलटफॉर्मस पर प्रमोट करे। मान ले, आपका टॉपिक Youtube Channel grow kaise kare है तो Facebook, Instagram या Whatsapp पर जाए और लिखे “जो Youtuber ग्रो करना चाहता है वो क्लिक करे।
8. Analytics का अध्ययन करें और Data के आधार पर सुधार करें
अक्सर Youtuber इसलिए भी ग्रो नहीं करपाते है क्योंकि , वो Analytics चेक नहीं करते है जिससे पता चले की कोनसी वीडियो ज़्यादा अच्छा Perform कर रही है। क्योकि, जब पता हो की दर्शक कैसी वीडियोस में इंट्रेस्टेड है तो उसी के मुताबिक़ Strategy बनानी आसानी होती है।
वीडियोस पर क्लिक और “View Duration बढ़ाने”, यानी यूजर कितनी देर तक Video देखता है उस टाइम को बढ़ाना होता है। क्योंकि इससे यूट्यूब समझता है की वीडियो Valuable और Interesting है और वो इसे ज़्यादा दर्शको को Recommend करता है।
9. Comments से जुड़ें
अगर आपने Youtube Channel Grow Kaise Kare जैसे टॉपिक पर वीडियो बनाया है, तो उससे रिलेटेड कमैंट्स भी आएंगे जिसका जवाब देने से Audience आपके साथ ज़्यादा Engage होगी। इससे यूजर का Trust बढ़ता है और साथ ही यूट्यूब समझता है की वीडियो में जुड़ाव है जिससे वो उसे Better रैंक करता है।
10. Watch Time बढ़ाने के लिए प्लेलिस्ट बनाएँ
अपना Watch Time बढ़ाने के लिए आप Single वीडियो अपलोड करने के बजाए प्लेलिस्ट बनाये। जैसे आप New Youtube Channel Grow Kaise kare या इसी से ही सिमिलर टॉपिक पर प्लेलिस्ट बनाने की सोच रहे है। तो अपने प्लेलिस्ट की हर Single वीडियो में यूट्यूब पर ग्रो करने वाले Tips को पूरी डिटेल में समझाए। यह दर्शको को लगतार वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
Conclusion
यूट्यूब पर Views/subscribers बढ़ाने के लिए आपको पता होना चाहिए की Youtube Channel Kaise Grow Kare । आज सही स्ट्रेटजीस के साथ यूट्यूब पर कम समय में सफल होना possible है। Keywords, Thumbnails, Consistency जैसे Factors पर पर ध्यान देना शुरू करे ये चैनल को ग्रो करने में मदद करेगा। बस आप मेहनत करते रहे!
Tags: apna youtube channel grow kaise kare channel kaise grow kare new channel grow kaise kare new youtube channel kaise grow kare youtube channel promote kaise kare